Monday, 1 August 2016

Emotional Friendship Whatsapp Status in Hindi

1. कौन होता है दोस्त? दोस्त वो जो बिन बुलाये आये, बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए, कभी सताए, कभी रुलाये, मगर हमेशा साथ निभाए.

2. रिश्तों में प्यार की मिठास रहे, कभी न मिटने वाला एहसास रहे, कहने को तो छोटी सी है ये ज़िन्दगी, लम्बी हो जाएगी, अगर आप जैसे प्यारे दोस्त का साथ रहें.













3. ज़िन्दगी वो जो गुज़र जाये, आंसू वो जो बह जाये, ख़ुशी वो जो मिल जाये, ग़म वो जो बीत जाये, मगर दोस्त वो जो हमेशा साथ निभाऐ.

4."दिलो में रहना मुश्किल नही दोस्तों, जिसको सहना आ गया..समझो उसको रहना आ गया..."

5.हम वक्त और हालात के साथ ‘शौक’ बदलते हैं, दोस्त नही !

6."मत ढूढ़ ऍय दोस्त, कमजोरियां मुझमें, तु भी तो शामिल है, मेरी कमजोरियों में."

7."हर नई चीज अच्छी होती है! लेकिन दोस्त पुराने ही अच्छे होते है..!!"

8.# jaanu☺ बोलने वाली # लड़की हो या न हो , पर # oye_hero बोलने वाली #best friend जरूर है...!

9.अच्छो दोस्त जितनी बार भी रूठें उन्हें मना लेना चाहिए क्योंकि वो हमारे सारे राज जानते हैं।

10."भले ही अपने जीगरी दोस्त कम हैं पर जीतने भी है परमाणु बम हैं..."


11."दील से लिखी बात दील को छू जाती है, ये अक्सर अनकही बात कह जाती है, कुछ लोग दोस्ती कॆ मायनॆ बदल दॆतॆ है, और कुछ लोगो कि दोस्ती सॆ दुनिया बदल जाती है."

12. "वो गिलास ही क्या, जिसमेँ दारू छूट जाये और वो यारी ही क्या, जो छोरी के कारण टूट जायें. "

13.दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारो,एक जान है जब दिल चाहें मांग लेना..

14.दिल मे एक शोर सा हो रहा है. बिन आप के दिल बोर हो रहा है. बहुत कम याद करते हो आप हमे. कही ऐसा तो नही की… ये दोस्ती का रिश्ता कमज़ोर हो रहा है..

15."तेरी खामोशी ओर उदासी को हम समझ ना सके ऐ दोस्त. वो तो भाभी ने बताया कि आज तेरी बेलन से कुटाई हुई है। "

16."लौट जाती है दुनिया गम हमारा देखकर जैसे लौट जाती है लहरें किनारा देखकर तू कंधा न देना मेरे जनाजे को ऐ दोस्त कही फिर जिंदा न हो जाऊ तेरा सहारा देखकर"

17.हम शराब नही पीते ‪‎लेकिन शराबी  दोस्त रखते है,  कयुंकी  शराबी दोस्त अच्छे होतेे है,  ग्लास जरूर तोड़ते हैं, लेकिन दिल नही.

18."घड़ी की सुईयों जैसा रिश्ता है, हमारा दोस्तों कभी मिलते है.. कभी नहीं.. पर हाँ, जुड़े रहते हॆ।"

19."कितने अनमोल है रिशते ईस Group की  जानते नही किसी को फिर भी भाई का दर्जा देते हैं"

20.कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त; वरना तुझ को याद करने की खता हम बार-बार न करते!


21."आपकी ज़िंदगी में कभी गम ना हो आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो मिले आपको ज़िंदगी में सारी खुशियाँ भले ही उस ख़ुशी में हम ना हो।"

22."जैसे रात आती है सितारे लेकर, और नींद आती है सपने लेकर, करते हैं दुआ हम कि आपकी हर सुबह आये, बहुत सारी खुशियाँ लेकर ।"

23."हर फूल आपको एक नया अरमान दे, सूरज की हर किरण आपको सलाम दे, निकले कभी जो एक आँसू भी आपका, तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे ।"

24."ना मर मिटूँ उस पर यारों, वो रूठ कर भी कहता है, सुनो संभल के जाना"

25."“आसमान से तोड़ कर ‘सितारा’ दिया है, आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है, मेरी ‘किस्मत’ भी ‘नाज़’ करती है मुझ पे खुदा ने ‘ग्रुप’ ही इतना प्यारा दिया है"


26."खुदा ने मुझे वफादार दोस्तों से नवाज़ा है, याद मैं ना करूँ, तो कोशिश वो भी नहीं करते !"

27.आपकी दोस्ती ने हमे गम मे हसना सीखा दिया, मेरी तन्हा ज़िंदगी को जीना सीखा दिया, कैसे कहु के क्या कीमत हे तेरे साथ की, तेरे साथ ने मेरी आँखो को मुस्कुराना सीखा दिया.

28.आपकी दोस्ती आपकी वफ़ा ही काफ़ी है, तमाम उमर ये आसरा ही काफ़ी है, जहा कभी भी मिलो मुस्कुरा देना, मेरी ख़ुशी के लिए वो लम्हा ही काफ़ी है

29."पी लेते है एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नही होती..!!"

30.प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम, आप जैसे दोस्त का सहारा है,तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.

0 comments:

Post a Comment